इंजीनियर ने कहा, कुछ दिनों में हो जायेगी पुल की मरम्मत गुमला. नागफेनी पुल का एक पिलर झुकने का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद एनएचएआइ व आरकेडी कंपनी हरकत में आयी. राहगीरों की सुरक्षा के लिए नागफेनी पुल के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है व रोड बंद व टेक डायवर्सन का बोर्ड पुल के दोनों छोर पर लगाया गया है. जब तक पुल की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक पुल से सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. खबर छपने के बाद सोमवार की सुबह को आरकेडी कंपनी के इंजीनियर पुल की जांच करने पहुंचे. साथ ही मशीन के माध्यम से पुल का पिलर कितना झुका है, इसकी जांच की. पुल की जांच करने पहुंचे इंजीनियर ने बताया है कि पांचवां पिलर नदी में धंस गया है. प्राथमिक जांच में 25 एमएम तक पिलर नदी में धंसा मिला है. इस कारण बीच में पुल झुक गया है. जांच के बाद इसकी मरम्मत शुरू की जायेगी. दो सप्ताह के अंदर पुल की मरम्मत हो जायेगी. ऐसे अभी पुल से वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. क्योंकि यह नेशनल हाइवे है. भारी वाहन पुल से पार होंगे, तो इससे पिलर और धंसने की आशंका है. अभी पुराने पुल से सभी वाहनों का आवागमन कराया जा रहा है. इधर, नागफेनी निवासी महावीर साहू व अनिल पंडा ने कहा है कि आरकेडी व एनएचएआइ विभाग से अनुरोध है कि पुल की मजबूती पर ध्यान दें. क्योंकि नया पुल बनने के कुछ माह में ही पिलर झुकना और पुल टेढ़ा होने से यह घटिया काम का नतीजा है. इसलिए जैसे-तैसे काम न हो. मजबूत काम हो, ताकि वर्षों तक पुल मजबूत रहे और आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

