12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खोरा स्कूल में मैट्रिक के तीन टॉपर सम्मानित

खोरा स्कूल में मैट्रिक के तीन टॉपर सम्मानित

गुमला. राजकीयकृत उत्क्रमित उवि खोरा में मैट्रिक 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह हुआ. सभी विषयों के शिक्षकों ने अपने-अपने विषय में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को अपनी ओर से पुरस्कृत किया. मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा, निगरानी समिति सदस्य अनिरुद्ध चौबे, रूपेश कुमार, विशिष्ट अतिथि बीपीओ ओमप्रकाश दास, मुखिया लालो कुमारी, सीआरपी नीता कुमारी, सेवानिवृत्त शिक्षक मनमोहन सिंह, वार्ड पार्षद सत्यभामा देवी, मंजू देवी ने सभी छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया. एचएम रेशमा कुमारी ने विद्यार्थियों से आगे मेहनत करते हुए पढ़ाई करने की बात कही. अतिथियों ने विद्यालय के टॉप टेन तीन बच्चे प्रथम सुमित्रा उरांव, द्वितीय शनि रंजन व तृतीय जिम्मी सिंह को शील्ड देकर सम्मानित किया. सेवानिवृत्त शिक्षक मनमोहन सिंह ने कहा कि इस विद्यालय का इतिहास गौरवशाली रहा है. विद्यालय में कार्तिक उरांव जैसे महान विभूति ने अध्ययन किया है. हमें भी उनसे प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहिए. मुखिया लालो कुमारी लकड़ा ने कहा कि खोरा पंचायत में शत प्रतिशत रिजल्ट होना हम सभी के लिए गर्व की बात है. सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने कहा कि इस विद्यालय से उनका रिश्ता बहुत गहरा है. संचालन स्नेहलता तिग्गा व ज्योति बाला मिंज ने किया. मौके पर एचएम रेशमा कुमारी, शीलानंद तिर्की, मो एहसान, बसंती खेस, रीता कुजूर, बिंदु कुमारी, अनिता चिंता पन्ना, ज्योतिष मिंज, पुष्पा कुमारी, प्रियंका प्रसाद, अनिता खेस, आशा कुमारी, सदनी कुमारी, सीमा कुजूर, सविता तिर्की, गीता देवी, राम कैलाश सिंह, बबीता देवी, समीर उरांव, मदन साहू, सुकरमुनी देवी, रंथी देवी, देवंती देवी, रानी देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel