सिसई. डालसा के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट स्वेता कुमारी, वकील छतरपाल साहू, एलएडीसी इंदु पांडे उपस्थित थे. शिविर में नौ किसानों के बीच पांच लाख 75 हजार का केसीसी ऋण, जेएसएलपीएस से तीन महिला मंडल को 60 लाख 55 हजार 200 रुपये ऋण का चेक, किसान समवृद्धि योजना से चार किसानों को सात लाख 20 हजार रुपये ऋण और 53 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर बीडीओ रमेश कुमार यादव, सिसई थानेदार सन्तोष कुमार सिंह, पुसो थानेदार जहांगीर खान, पीएलवी शिव कुमारी, बहादुर साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

