29 गुम 18 में कार्यशाला को संबोधित करते वक्ता गुमला. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला का शुभारंभ शनिवार को हुआ. उदघाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अजय कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकिशोर रजक, कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार दास, प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा समिति सदस्य राजेश कुमार सिंह सहित विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी जी की उपस्थिति रही. मुख्य अतिथि अजय कुमार आचार्य ने नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि आचार्य का कार्य एक ईश्वरीय कार्य है. इसलिए इसमें अपने आप को पूरी तरह से ईमानदारी पूर्वक समर्पित करना होगा. तभी भारत के भावी पीढ़ी का निर्माण संभव है. प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि यह कार्यशाला शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण विधियों, कक्षा प्रबंधन तकनीकों व छात्रों के समग्र विकास के बारे में जानने का अवसर प्रदान करेगी. कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार दास ने आचार्यों से कहा कि बदलते परिवेश में आचार्य को सामाजिक कार्यों में अधिक से अधिक भागीदारी लेने की आवश्यकता है. उन्होंने अभिभावक संपर्क पर भी बल दिया. वहीं कार्यशाला में पांच सत्रों में विद्यालय के सबल तथा निर्बल पक्ष, आचार्य भारती का गठन, शिशु वाटिका का इसीसीइ के 12 विधाओं आदि पर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

