चैनपुर. चैनपुर प्रखंड के चांदगो गांव में जंगल को बचाने की मुहिम शुरू की गयी है. यह मुहिम वन विभाग गुमला ने ग्रामीणों के सहयोग से शुरू किया है. जंगलों को बचाने के लिए बिरसा हरित चेतना अभियान का शुभारंभ किया गया है. इस मुहिम के तहत शुक्रवार को चांदगो जंगल में वन रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बिरसा हरित चेतना अभियान के जिला समन्वयक अनिरुद्ध चौबे थे, जिनकी देख-रेख में जंगल स्थित स्थित पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध जंगल को बचाने का संकल्प लिया गया. मौके पर अनिरुद्ध चौबे ने कहा है कि वन रक्षा बंधन कार्यक्रम से ग्रामीणों का जुड़ाव वनों से प्रगाढ़ होता है. वन रक्षा बंधन का उद्देश्य ग्रामीणों को वनों के साथ जोड़ने का एक अच्छा प्रयास है. कुप्रबंधन के कारण उजड़ते, वन घटते जंगली जानवर, जैव विविधता पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है. वन रक्षा बंधन के लिए ग्रामीण पूर्व से तैयारी करते हैं. पहान पुजार, ग्रामीण, माता, बच्चे, युवक, युवती भाग लेते हैं. थाली में फूल, लोटा पानी, पूजन सामग्री के साथ पंक्तिबद्ध होकर वन जाकर पूजा करते हैं. सामूहिक गायन वन प्रार्थना होती है. प्रसाद वितरण करने की परंपरा है. साथ में सामूहिक भोजन की भी व्यवस्था की जाती है, ताकि लोगों में जंगल बचाने के प्रति एकजुटता बनी रही. ग्रामीणों की एकजुटता से आज चांदगो जंगल सुरक्षित है. मौके पर विभाग के सुभाष महतो, छोटू उरांव, क्रांति, ग्राम वन प्रबंधन समिति से मदन मुंडा, वैद्यनाथ सिंह, बलिराम मुंडा, गोविंदा बरवा, कांति देवी, प्रदीप खड़िया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

