11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..डुमरी के बंदुआ गांव में दो महीने से बिजली ठप है

डुमरी प्रखंड के बंदुआ गांव में पिछले दो महीने से बिजली आपूर्ति ठप है.

प्रतिनिधि, डुमरी

डुमरी प्रखंड के बंदुआ गांव में पिछले दो महीने से बिजली आपूर्ति ठप है. इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. बिजली समस्या को लेकर बुधवार को असंगठित कामगार जिलाध्यक्ष मुख्तार आलम के नेतृत्व में ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारी से मिले. बिजली विभाग ने अगले एक सप्ताह के अंदर गांव में 63 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. इधर, मुख्तार आलम व एससी मोर्चा के डुमरी प्रखंड अध्यक्ष नारायण रजक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुलाकात की. नेताओं ने कहा कि ग्रामीणों से मिली शिकायत के अनुसार बिजली नहीं होने के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मामले को लेकर तत्काल कार्रवाई की मांग मुख्य अभियंता से की गयी है. श्री आलम ने उन्हें ग्रामीणों की समस्याओं से विस्तार से अवगत कराया और तत्काल बंदुआ गांव के लिए 63 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने का आग्रह किया. मुख्तार आलम के आग्रह पर, बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि एक सप्ताह के भीतर नया ट्रांसफॉर्मर मुहैया करा दिया जायेगा. जिसके बाद गांव में बिजली आपूर्ति सामान्य हो जायेगी. अधिकारियों के इस आश्वासन से ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त किया है. मौके पर प्रवीण तिर्की, क्रिस्टोफर कुजूर, कोमल मिंज, विजय कुजूर, अमृत किंडो, राजेश टोप्पो सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel