कामडारा. कामडारा प्रखंड के बालाघाट पिकनिक स्पॉट में बुधवार को हजारों की संख्या में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक मना कर बीते साल को विदाई दी और आने वाले नये साल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया. बालाघाट पहुंचे कई दल साउंड बॉक्स के साथ आये थे, जहां हिंदी, नागपुरी और भोजपुरी डीजे गीतों पर दिनभर लोग झूमते नजर आये. नाच-गान और मस्ती का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा. बालाघाट पिकनिक स्पॉट प्रखंड मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर बाकुटोली-बानो पथ पर स्थित है. यहां कल-कल करती कोयल नदी की स्वच्छ जलधारा बहती है. नदी के दोनों किनारों पर फैली हरियाली और डूबते सूर्य का मनमोहक दृश्य सैलानियों को खूब आकर्षित करता है. नदी के बीच मौजूद छोटी-छोटी चट्टानों के टीले भी लोगों का ध्यान खींचते हैं. यहां खतरा अपेक्षाकृत कम होने के कारण लोग बेफिक्र होकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं. मनोरम दृश्य देखते सैलानियों के कदम ठहर जाते हैं और वे सेल्फी, फोटो, वीडियो व रील बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करते नजर आते हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कामडारा पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्ती कर रही है, ताकि पिकनिक मनाने आये लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

