9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक-शिक्षिकाओं का जीवन सेवा और बलिदान का प्रतीक है : फादर वीरेंद्र

संत पात्रिक महागिरिजा गुमला में रविवार को सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

: संत पात्रिक महागिरिजा गुमला में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए विशेष कार्यक्रम संपन्न. 7 गुम 9 में वेदी के समीप पुरोहित गुमला संत पात्रिक महागिरिजा गुमला में रविवार को सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मिस्सा बलिदान के साथ हुआ. मुख्य अनुष्ठाता डोन बॉस्को स्कूल के एचएम फादर वीरेंद्र तिर्की ने मिस्सा बलिदान कराया. मौके पर फादर वीरेंद्र ने कहा शिक्षक-शिक्षिकाओं का जीवन बलिदान और सेवा का प्रतीक है. वे ईश्वर के प्रतिनिधि होते हैं, जो ईश्वर के कार्यों को धरती पर करते हैं. उनका प्रभाव पीढ़ियों तक चलता है. शिक्षक संसार की ज्योति और पृथ्वी के नमक हैं. शिक्षक वह नमक है, जो समाज को स्वाद और सच्चाई प्रदान करते हैं. वे वही ज्योति हैं, जो छात्रों के जीवन में आशा और मार्गदर्शन का प्रकाश लाते हैं. फादर वीरेंद्र ने कहा कि यीशु हम सबों के लिए एक आदर्श शिक्षक हैं. उन्होंने न केवल ज्ञान सिखाया, बल्कि उन्होंने प्रेम, करुणा और क्षमा के जीवन को जी कर दिखाया. उन्होंने अपने शिष्यों को यह सिखाया कि एक सच्चा शिक्षक वही है जो सेवा करता है और दूसरों को ऊपर उठाता है. फादर वीरेंद्र ने बाइबल में उल्लेखित बातों को जिक्र करते हुए कहा कि यीशु ने कहा कि मैं तुमलोगों को मित्र कहता हूं, तब उन्होंने यह दिखाया कि शिक्षक और शिष्य के बीच आत्मिक और प्रेमपूर्ण संबंध होना चाहिये. फादर वीरेंद्र ने कहा कि गुरु बिन ज्ञान नहीं मिलता है. समाज में गुरु की पहचान भी अलग है. गुरु ही है, जो शिक्षा की ज्योति को जलाये रखता है और बच्चों के जीवन में ज्ञान, संस्कार व प्रेरणा के दीपक जलाते हैं. शिक्षक बिना किसी भेदभाव के बच्चों को समान शिक्षा दें. क्योंकि बच्चों का भविष्य शिक्षक के ही हाथ में होता है. शिक्षक ज्ञान और संस्कार से बच्चों का भविष्य संवारें. क्योंकि बच्चे ही कल के भविष्य हैं और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हमें हर संभव प्रयास करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में संत पात्रिक महागिरिजा के पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का, फादर नीलम, फादर नबोर मिंज, फादर जेफ्रिनियुस, फादर सीप्रियन, फादर मूनसन बिलुंग, फादर कुलदीप खलखो, फादर मिलियानुस सारस, फादर अरविंद कुजूर, फादर रंजीत खलखो, धर्मप्रांतीय काथलिक सभा अध्यक्ष सेतकुमार एक्का, महिला काथलिक सभा अध्यक्ष फ्लोरा मिंज, सभानेत्री जयंती तिर्की, सचिव दिव्या सरिता मिंज, त्योफिल खलखो, नीलम प्रकाश लकड़ा, हिलारूस लकड़ा, चंदन मिंज, प्रेम एक्का, किशोर तिर्की, दामिएन तोपनो, रजनी पुष्पा तिर्की, रोबर्ट टोप्पो, इरीना मिंज, विद्यानी लकड़ा, सेबेस्तियानी कुजूर, ज्योति सुमिता, रजनी कुजूर, मर्सीला खेस, मंजूला केरकेट्टा समेत काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel