12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां की गोद से रखी जाती है संस्कारों की नींव: तमन्ना

बढ़ते नन्हे कदम अकादमी में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित

गुमला. बच्चे अपने माता-पिता के किये गये कार्यों का अनुसरण करते हैं और बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए सबसे पहले माता को खुद सोशल मीडिया से दूर रहना होगा. उक्त बातें जिला उद्यान पदाधिकारी तमन्ना परवीन ने खड़िया पाड़ा स्थित बढ़ते नन्हे कदम अकादमी में सोमवार को आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कार लाने का दायित्व विद्यालय प्रबंधन को है. लेकिन इसकी बुनियाद मां की गोद से शुरू होती है. कहा कि इस विद्यालय के नन्हे बच्चों में जो प्रतिभाएं दिखायी दे रही हैं. इससे इनका आने वाला भविष्य उज्ज्वल प्रतीत हो रहा है. बढ़ते नन्हे कदम अकादमी में सोमवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. विशिष्ट अतिथि गुमला सदर थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने अभिभावकों व बच्चों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बच्चों को किताबों से जोड़े. अच्छा परिवेश और अच्छा माहौल दें. अच्छे माहौल में परवरिश पाने वाले बच्चे भविष्य में सभ्य माहौल का निर्माण करते हैं. उन्होंने लोगों को नशापान से दूर रहने और आसपास में नशापान करने वाले लोगों को समझने व रोकने की नसीहत की. कार्यक्रम का आरंभ छोटे-छोटे बच्चों के फैंसी ड्रेस के साथ शुरू हुआ, जिसमें नर्सरी और प्री नर्सरी की छात्र-छात्राओं ने भारत के विभिन्न राज्यों में पहने जाने वाले पोशाकों का प्रदर्शन किया. अकादमी की प्रिंसिपल मुसर्रत परवीन ने अतिथियों व अभिभावकों को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel