गुमला.गुमला थाना के पुग्गू मैना बगीचा के समीप शनिवार की रात को एक टेंपो पलट गया. जिससे एक युवती मनीषा कुमारी की मौत हो गयी. जबकि टेंपो में सवार एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी लोग गुमला प्रखंड के पतिया गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार सभी लोग टेंपो में सवार होकर गुमला आये थे. ये लोग केओ कॉलेज गुमला स्थित सरना मैदान में आयोजित बंदोई पूर्व संध्या कार्यक्रम में भाग लिये. दिनभर खुशी पूर्वक नाच गान करने के बाद देर शाम को सभी लोग टेंपो में सवार होकर पतिया गांव लौट रहे थे. तभी मैना बगीचा के समीप टेंपो पलट गया. जिससे टेंपो में सवार सभी यात्री घायल हो गये. बताया जा रहा है कि टेंपो में 14 लोग थे. जिसमें पांच लोगों की स्थिति गंभीर होने पर स्थानीय लोग व पुलिस की सहयोग से गुमला सदर अस्पताल रात को लाकर भर्ती कराया गया. इलाज के क्रम में मनीषा कुमारी की मौत हो गयी. बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

