20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेली समाज अपने हक पर कटाक्ष बर्दाश्त नहीं करेगा : हीरा साहू

तेली समाज अपने हक पर कटाक्ष बर्दाश्त नहीं करेगा : हीरा साहू

प्रतिनिधि, गुमला

छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला गुमला का बैठक सह पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को तेली छात्रावास गुमला में हुआ. बैठक में तेली जाति के विरुद्ध दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों की समाज ने निंदा की. साथ ही गहरा रोष प्रकट किया. बैठक में उपस्थित मुख्य संरक्षक हीरा साहू, केंद्रीय अध्यक्ष सह पिछड़ा संघर्ष समिति के अध्यक्ष उदासन नाग, अखिल भारतीय तैलिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेश महतो, जिला अध्यक्ष कलिंदर साहू, युवा अध्यक्ष कौशल साहू सहित सभी समाज के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि छुटभैया आदिवासी नेता इस प्रकार का वक्तव्य देने से बाज आये. हीरा साहू ने कहा कि लोकतंत्र में सभी समाज के सभी व्यक्ति को अपनी बात रखने की पूरी स्वतंत्रता है. तेली समाज अपने हक व अधिकार के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. तेली समाज के हक व अधिकार पर कटाक्ष करने पर समाज बर्दाश्त नहीं करेगा और अपने हक व अधिकार के लिए छोटानागपुरिया तेली समाज सड़क से संसद तक तथा जनता के न्यायालय से उच्चतम न्यायालय तक कड़ा प्रतिरोध करेगा.

देश का संविधान पूरे भारत के प्रत्येक जाति प्रत्येक नागरिक के लिए है. कोई जाति संविधान सम्मत हक व अधिकार की मांग कर सकती है. तेली समाज को झारखंड में कम आंकने की गलती न करें. उदासन नाग ने कहा कि झारखंड में हवा और पानी छोड़कर सभी चीज को रिजर्व कर दिया गया है. हमारे पास लड़ने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. अब तेली समाज निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. वहीं तेली समाज द्वारा विगत दिनों आयोजित लॉटरी के विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. जिलाध्यक्ष कलिंदर साहू ने कहा कि अनाथ व गरीब बालिकाओं की शिक्षा, चिकित्सा व विवाह हेतु प्रत्येक वर्ष लॉटरी का आयोजित किया जाता रहा है.

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेश साहू, उपाध्यक्ष परमानंद कश्यप, प्रधान महासचिव मदन कुमार अधिवक्ता, जिला महामंत्री रामेश्वर साहू, जिला युवा अध्यक्ष कौशल साहू, जिला युवा महासचिव शिवनारायण साहू, बहुरा ओहदार, महिला कार्यकारी अध्यक्ष अजना साहू, महिला संरक्षक बसंती साहू, पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर साहू, वीरेंद्र साहू ,संदीप साहू, गिरधर साहू, धनेश्वर साहू, अनिल साहू, शंभु साहू, रोशन साहू, दिनेश साहू, उत्तम साहू सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel