9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को शिक्षक आकार देते हैं : चतुरगुण महतो

गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित ऑक्सफोर्ड किड्स पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया.

7 गुम 12 में शिक्षक को सम्मानित करते प्रतिनिधि, गुमला गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित ऑक्सफोर्ड किड्स पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि चतुरगुण महतो ने कहा सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिवस को हम सभी शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है. बच्चे के जन्म के बाद माता पिता बच्चों के प्रथम गुरु होते है. लेकिन विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार देने वाले शिक्षक ही उन्हें समाज के लिए मूर्त रूप प्रदान करते है. विद्यालय में बच्चे गीली मिट्टी के समान होते है, जिस प्रकार कुम्हार चाक पर रखकर गिली मिट्टी को आकार देने का काम करता है. उसकी प्रकार शिक्षक भी बच्चों को समाज के अनुरूप बनाने व शिक्षा व संस्कार देने का काम करते है. बच्चों को शिक्षकों के बताये मार्ग का अनुसरण कर वे बेहतर भविष्य की स्थापना कर सकते है. इस अवसर पर विद्यालय में आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया. जो सभी अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संचालन निदेशिका सिमरन लावण्या गुप्ता ने किया. मौके पर लवली यादव, सोनम सिंह, सीमा खाखा, मालती कुमारी, आशिया परवीन, सुमन कुमारी, अनिता खलखो सहित विद्यार्थी मौजूद थे. भरनो थाना में बैठक आज भरनो. भरनो थाना परिसर में आठ सितंबर को 2.00 बजे सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक रखी गयी है. जानकारी थानेदार कंचन प्रजापति ने शांति समिति के सदस्य, सभी गणमान्य लोग, सभी प्रतिनिधि को देते हुए ससमय उपस्थित होने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel