गुमला. अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के जिलाध्यक्ष सनिया उरांव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जनता की समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए सरकार व उपायुक्त गुमला द्वारा की जा रही सारी कोशिशें घाघरा अंचल के कर्मियों के असंवेदनशील रवैये से विफल साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि भूमि संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त गुमला द्वारा बीते 12 जुलाई से सभी अंचलों में अंचल दिवस की शुरुआत की गयी है, जिसका उदघाटन घाघरा अंचल से ही उपायुक्त द्वारा किया गया. लेकिन अंचल दिवस में मिले आवेदनों को सीओ कार्यालय से राजस्व कर्मचारी के टेबल तक पहुंचने में सवा महीने लग गये, जो आमजनों के कार्यों के प्रति घोर उदासीनता व असंवेदनशीलता को दर्शाता है. उन्होंने मांग की कि आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाये, ताकि समय पर उनकी समस्या का निदान हो सके.
एकलव्य विद्यालय के छात्रों ने जीते 31 पदक
बसिया. संत जोसेफ मैदान बसिया में खेलो झारखंड-2025 के प्रखंड स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बसिया के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. प्रतियोगिता में प्रखंड के 30 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बसिया के 16 छात्रों ने अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 ग्रुप में 100 मीटर रेस, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक समेत अन्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसमें छात्रों ने 23 स्वर्ण पदक, छह रजत व दो कांस्य पदक जीते. प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने पदक विजेता सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

