गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित व एसपी हरीश बिन जमां की संयुक्त अध्यक्षता में एनसीओआरडी समिति की बैठक सोमवार को हुई. बैठक उपायुक्त ने जिले में ब्राउन शुगर, अफीम, गांजा व अन्य नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार के विरुद्ध शून्य सहिष्णुता (जीरो टॉलरेंस) अपनाने का स्पष्ट निर्देश दिये. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री व उपभोग पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करें तथा इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. उपायुक्त ने कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जायेगी. उपायुक्त ने जिले में नशा व नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को नियमित पेट्रोलिंग करने, सूचना तंत्र को सुदृढ़ बनाने व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालयों (विशेषकर कक्षा आठ से उच्च विद्यालय तक) में जाकर छात्रों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया. एसपी हरीश बिन जमां ने कहा कि जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों व बाहरी नागरिकों पर विशेष निगरानी रखें. अन्य शहरों से ब्राउन शुगर व नशीले पदार्थों के अवैध आयात-निर्यात की संभावना को देखते हुए कड़े निगरानी तंत्र की जरूरत है. बैठक में एसडीओ सदर, सीडीओ चैनपुर, एसडीओ बसिया, सभी एसडीपीओ, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी समेत संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

