डुमरी. कांग्रेस के संगठन सृजन को लेकर सोमवार को मुख्यालय स्थित कृषि भवन में बैठक हुई. बैठक में पूर्व सांसद सह एआइसीसी पर्यवेक्षक डॉ रघु शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देश पर पहली बार आम कार्यकर्ता की राय से जिलाध्यक्ष का चयन किया जाना है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चल रहे संगठन सृजन अभियान के तहत गुमला जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया अब कार्यकर्ता व लोगों की भावनाओं से बनेंगे. गुमला जिले में 10 दिनों तक रहेंगे, सभी प्रखंड जायेंगे. पहले बड़े नेताओं के सिफारिश पर जिलाध्यक्ष बन जाते थे. मगर अब कार्यकर्ताओं की भावनाओं से जिलाध्यक्ष बनेगा. कांग्रेस के ढांचे में एक अमूल चूल परिवर्तन किया जायेगा. हमने इसको संगठन सृजन अभियान नाम दिया है. इस महीने में कार्यकर्ताओं की रायशुमारी में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति होगी. साथ ही तीन माह में प्रखंड, पंचायत अध्यक्ष व बीएलए की नियुक्ति की जायेगी. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी पूरे देश में संगठन सृजन अभियान चला रही है, जिसका उद्देश्य संगठन को नया व तेज धारदार बनाना है. जिलाध्यक्ष के लिए छह नाम प्रस्ताव में आया है. आपसी सहमति के बाद राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास सूची भेजी जायेगी, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष व राहुल गांधी जिलाध्यक्ष के लिए अंतिम मोहर लगायेंगे. मौके पर जिला प्रभारी अजय नाथ शाहदेव, जिला प्रभारी संजय लाल पासवान, अध्यक्ष चैतू उरांव, जिला सचिव तरुण गोप, पूर्व जिलाध्यक्ष रोशन बरवा, सैयद खालिद, अध्यक्ष राजेश एक्का, उपाध्यक्ष प्रदीप मिंज, जीवंती एक्का, रंजीता एक्का, अख्तर अली, नारायण रजक, कुंदन सिंह, फिरासत अली, अनिल उरांव, ललिता कुजूर, तारा मिंज, एमा कुजूर, मकबूल आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

