9 गुम 3 में कार्यक्रम में छात्र डुमरी. एक्सेल थ्रीडी इंग्लिश मीडियम स्कूल नवाडीह में स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ जीवन के थीम पर रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली में स्कूल के 45 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. रैली में छात्र-छात्राओं ने स्कूल से लेकर अस्ता गांव 10 किमी तक साइकिल से दौड़ लगायी. इस दौरान रैली में शामिल छात्र-छात्राएं स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो, साइकिल चलाओ, प्रदूषण घटाओ, हरित पर्यावरण, हमारा जीवन है सहित पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता से संबंधित नारा लगाते हुए चल रहे थे. स्कूल के निदेशक सुनील राम ने बताया कि साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य बच्चों के माध्यम से समाज में स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. ऐसे में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव देना बेहद आवश्यक है. उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना न केवल पर्यावरण के लिए लाभदायक है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत उपयोगी है. इससे शरीर तंदुरुस्त रहता है और ऊर्जा की बचत होती है. साइकिल रैली के बाद स्कूल में लघु गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी. स्कूल प्रबंधन ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में भी ऐसे जन जागरूकता अभियानों को नियमित रूप से आयोजित किया जायेगा. मौके पर एचएम सुशांति तिग्गा, इसीदोर केरकेट्टा, अरुण एक्का, नीलम तिर्की, नीमा खाखा, बेरोनिका तिर्की, प्रेम कुजूर, क्रिस्टीना, एलिस सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

