18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासी छात्र संघ का गुमला में होगा विशाल प्रदर्शन : तरूण कुमार

आदिवासी छात्र संघ जिला कमेटी गुमला की बैठक केओ कॉलेज गुमला के मुख्य छात्रावास में हुई.

12 गुम 21 में बैठक करते आछासं के लोग प्रतिनिधि, गुमला आदिवासी छात्र संघ जिला कमेटी गुमला की बैठक केओ कॉलेज गुमला के मुख्य छात्रावास में हुई. इसमें कई प्रखंड के युवक युवतियों ने भाग लिया. कुरमी जाति द्वारा की जा रही अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग का आछासं ने विरोध किया है. आछासं ने कहा है कि कुरमी को एसटी का दर्जा देकर सरकार यह भूल कभी न करें. नहीं तो झारखंड में ऐसा आंदोलन होगा, जो कभी नहीं हुआ है. छात्र प्रमुख तरुण उरांव ने कहा है कि कुरमी जाति ने एसटी का दर्जा देने की मांग की है. इसका आछासं विरोध करता है. साथ ही गुमला में कुरमी जाति की मांग के विरोध में विशाल आंदोलन सह प्रदर्शन किया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है. इस आंदोलन में हजारों आदिवासी समाज के लोग सड़क पर उतरेंगे. आंदोलन करेंगे. इसके लिए अभी से रणनीति तैयार हो रही है. विशाल प्रदर्शन गुमला में कब होगा. इसकी घोषणा अगली बैठक में की जायेगी. छात्रा प्रमुख अंजली कुमारी ने कहा है कि अगर आदिवासियों के हक व अधिकार को बांटा गया, तो बड़ा आंदोलन होगा. आंदोलन की शुरुआत गुमला से होगी. गुमला में आगामी दिनों में जो आंदोलन होगा. उसके तहत विभिन्न गांव व प्रखंड से आदिवासी समाज के लोग केओ कॉलेज स्थित सरना स्थल के समीप जुटेंगे. इसके बाद यहां से विशाल जुलूस डीसी कार्यालय तक निकाला जायेगा. इसमें सभा भी होगी. बहुत जल्द आंदोलन की तिथि की घोषणा की जायेगी. मौके पर रायडीह की अरूण उरांव, तरुण कुमार, रेखा कुमारी, गारू की सुशीला कुमारी, रविंता कुमारी, बिशुनपुर की मनोरंजनी कुमारी, मनोज उरांव, सूरज उरांव, अंजली कुमारी, रामचंद्र उरांव, अमृता कुमारी, महुआडाड़ के राहुल लकड़ा, बसिया के जोकर खड़िया, घाघरा की प्रमिला कुमारी, गुमला की मुस्कान कुमारी, विनीता कुजूर, भरनो की रोशनी कुमारी, अनूप उरांव, घाघरा की सरिता कुमारी, बसंती कुमारी, लातेहार के रोशन किंडो, सिसई के आकाश उरांव, गमला के अर्जुन उरांव, घाघरा के अनूप उरांव, सिसई के पवन प्रधान सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel