34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

स्वच्छ उत्सव 2023 : गुमला शहर को साफ रखने के लिए चलेगा विशेष अभियान, महिलाओं के हाथ रहेगी कमान

गुमला शहर की साफ-सफाई का जिम्मा महिलाओं के पास होगा. स्वचछ उत्सव 2023 का उद्देश्य स्वच्छता प्रयासों में महिलाओं की महज भागीदारी की बजाय महिलाओं की पहल, शक्ति एवं उनके नेतृत्व को पहचानना है.

गुमला, जगरनाथ पासवान : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023 की पूर्व संध्या पर शुरू किये गये ‘स्वच्छ उत्सव 2023’ को लेकर देशभर के शहरी निकायों में आगामी 30 मार्च तक विभिन्न गतिविधियां की जानी है. इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों को निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रेखांकित करना तथा उन्हें सम्मानित और पुरस्कृत करना. राज्य के अन्य निकायों की तरह गुमला नगर परिषद में भी स्वच्छता उत्सव का आयोजन किया जाना है. शहर को साफ रखने की कमान महिलाओं के हाथ में रहेगी.

तीन हफ्तों तक जागरूकता कार्यक्रम

इस संबंध में नगर परिषद, गुमला के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अगले तीन हफ्तों तक गुमला शहरी क्षेत्र में स्वच्छता उत्सव के तहत जागरूकता कार्यक्रम होगा. स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही महिलाओं, महिला समूहों, महिला संगठनों, महिला नेतृत्व वाली एनजीओ, नए स्टार्टअप आदि को चिह्नित कर उनकी विवरणी संकलित कर राज्य सरकार के माध्यम से भारत सरकार को भेजी जायेगी. साथ्स ही कहा कि इस उत्सव के माध्यम से सरकार का उद्देश्य स्वच्छता प्रयासों में महिलाओं की महज ‘भागीदारी’ की बजाय महिलाओं की पहल, शक्ति एवं उनके नेतृत्व को पहचानना है.

पांच अलग-अलग कोटि को मिलेगा पुरस्कार

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय के तत्वावधान में ‘विंस चैलेंज 2023’ के तहत शहरों में साफ-सफाई के लिए काम करने वाली महिला उद्यमियों एवं महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों व उनको प्रयासों के लिए पांच प्रकार के पुरस्कार निर्धारित किये गये हैं. ये पांच श्रेणियां हैं स्वयं सहायता समूह, माइक्रो एंटरप्राइज, गैर सरकारी संगठन, स्टार्टअप एवं व्यक्तिगत महिला लीडर स्वच्छता चैंपियन अवार्ड. इसके अलावा अवार्ड के लिए कई विषय भी निर्धारित किये गये हैं. जैसे साफ-सफाई, सामुदायिक शौचालयों का प्रबंधन, वेस्ट टू वेल्थ आदि. उन्होंने बताया कि शहर की स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को इस अभियान से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन की टीम को जिम्मेदारी दी गयी है. जिसका प्रभारी नगर मिशन प्रबंधक राहिल डुंगडुंग को बनाया गया है. जल्द ही शहर में महिला स्वच्छता चैंपियन समागम का आयोजन किया जायेगा.

Also Read: झारखंड : हुंडरू फॉल में पर्यटक मित्रों ने हजारीबाग के एक परिवार को उजड़ने से बचाया, जानें कैसे

15 मार्च से 05 अप्रैल तक किये जा सकते हैं आवेदन

संजय कुमार ने बताया कि जिन महिलाओं, महिला समूह, सामाजिक संगठन, स्टार्टअप आदि ने स्वच्छता के क्षेत्र में काम किया हो या वर्तमान में बेहतर काम कर रहे हैं और वे राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड के लिए दावा पेश करना चाहते हैं. वे नगर परिषद कार्यालय से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर 15 मार्च से 05 अप्रैल के बीच नगर परिषद में ही जमा कर सकते हैं. देश भर में स्वच्छता के लिए बेहतर काम कर रही श्रेष्ठ महिलाओं व महिला संगठनों को विश्व पर्यावरण दिवस, पांच जून के दिन विभिन्न कोटियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें