17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के खिलाफ गुमला पुलिस और सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन, एसपी ने कहा- गोली से बचना है, तो करें सरेंडर

गुमला पुलिस (Gumla Police) व सीआरपीएफ- 218 बटालियन (CRPF- 218 Battalion) ने संयुक्त रूप से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया. इसका नेतृत्व गुमला एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस नक्सलियों की मांद में घुसे.

गुमला : गुमला पुलिस (Gumla Police) व सीआरपीएफ- 218 बटालियन (CRPF- 218 Battalion) ने संयुक्त रूप से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया. इसका नेतृत्व गुमला एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस नक्सलियों की मांद में घुसे. इस दौरान गुमला एसपी श्री जनार्दनन ने नक्सलियों से सरेंडर कर मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हुए कहा कि गोली से बचना है, तो सरेंडर करे.

नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में गुमला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान जंगल, झाड़, खेत व पहाड़ों में पैदल चलें. आधा दर्जन गांवों का भी भ्रमण किये. अधिकारियों ने कुकरुंजा, बरडीह, उरु, सिविल, कुरुमगढ़ के अलावा आसपास के गांवों में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. इस दौरान महिलाओं को साड़ी, बुजुर्गो को धोती, लुंगी, बच्चों को खाने- पीने की सामग्री, खिलौने व युवाओं को खेल सामग्री दिये. ग्रामीणों नेपुलिया, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सुविधा सहित अन्य समस्याओं से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया.

Undefined
नक्सलियों के खिलाफ गुमला पुलिस और सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन, एसपी ने कहा- गोली से बचना है, तो करें सरेंडर 3

एसपी ने कहा कि पुल, पुलिया, सड़क सहित अन्य विकास कार्यों को जल्द पूरा कराया जायेगा. गांवों में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है. विकास भी हो रहा है. हालांकि, कुछ कमियां भी है. उन कमियों को दूर किया जायेगा. उन्होंने युवाओं से कहा कि आप अपनी ऊर्जा का उपयोग समाज की बेहतरी में करें. आप के बूते समाज को प्रगति के पथ पर ले जाना है. आप युवा पढ़ें. अपनी रुचि के अनुसार करियर बनायें.

आप युवा में ही कोई कल का पुलिस, सैनिक, इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक या अन्य सरकारी नौकरी में जा सकते हैं. इसलिए समय का सदुपयोग करें. जितना हो आप अच्छे कामों में अपना समय दें. उन्होंने मुख्यधारा से भटके लोगों को सरेंडर करने के लिए कहा है, ताकि पुलिस की गोली का शिकार होने से बच सके और मुख्यधारा से जुड़कर अच्छी जिंदगी जी सके. उन्होंने माता- पिता से अपील किया कि आप अपने बच्चों को अच्छे संस्कार व शिक्षा दें, ताकि वे आगे चल कर न अपने गांव बल्कि जिला, राज्य व देश का नाम रोशन कर सकें.

Undefined
नक्सलियों के खिलाफ गुमला पुलिस और सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन, एसपी ने कहा- गोली से बचना है, तो करें सरेंडर 4

गांवों में मिले अधूरे पुल, ग्रामीणों ने सुनाया दुखड़ा

कई गांवों में प्रवेश करने के लिए पुलिस को अधूरे पुल से सामना करना पड़ा. गांवों में रास्ते नहीं थे. पगडंडी से होकर गुजरे. गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने अपने दुखड़े सुनाये. एसपी भी गांव के लोगों से घुल- मिलकर बात किये. गांवों की समस्याओं से रूबरू हुए.

यहां बता दें कि बरसात से पहले नक्सलियों को घेरने के इरादे से पुलिस व सीआरपीएफ जंगलों में घुसी थी. चैनपुर प्रखंड के दूरस्थ इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाये. हथियार टांगे अधिकारी व जवान कुकरुंजा, बरडीह, उरु, सिविल, कुरुमगढ़ सहित आसपास के कई गांवों व जंगलों में नक्सलियों को खोजते हुए नजर आये. लेकिन, कोई नक्सली नहीं मिला. इस अभियान में एसपी श्री जनार्दनन के साथ सीआरपीएफ कमांडेंट एच रंजीत, एएसपी बृजेंद्र कुमार मिश्रा, चैनपुर एसडीपीओ कुलदीप कुमार सहित थाना प्रभारी व पुलिस जवान शामिल थे.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें