13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेलंगाना सुरंग हादसे में मृतक संदीप व जगता के परिजनों को मिला मुआवजा

तेलंगाना राज्य के नागरकुरनुल जिले में एसएलबीसी सुरंग हादसे में मृत गुमला के दो मजदूरों स्वर्गीय संदीप साहू व जगता खेस के आश्रितों को मंगलवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने मुआवजा राशि प्रदान की.

23 गुम 15 में पीड़ितों को चेक सौंपते डीसी गुमला. तेलंगाना राज्य के नागरकुरनुल जिले में एसएलबीसी सुरंग हादसे में मृत गुमला के दो मजदूरों स्वर्गीय संदीप साहू व जगता खेस के आश्रितों को मंगलवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने मुआवजा राशि प्रदान की. कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम 1923 के तहत मृतक संदीप साहू की बहन पूर्णिमा कुमारी को तीन लाख रुपये व उनकी माता बिरसमुनी देवी को 471583 रुपये तथा मृतक जगता खेस की माता मंगरी देवी को 1181659 रुपये का चेक प्रदान किया. यह राशि कंपनी के द्वारा जिला प्रशासन गुमला को भेजी गयी थी. जिसे औपचारिक रूप से परिजनों को सौंपा गया. उपायुक्त ने परिजनों को संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह आर्थिक सहयोग कठिन परिस्थिति में परिवारों को आंशिक राहत प्रदान करेगा. उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन मजदूर परिवारों की सुरक्षा व उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है तथा भविष्य में भी हर संभव सहयोग उपलब्ध कराता रहेगा. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मजदूरों से संबंधित योजनाओं व सुरक्षा उपायों के प्रति निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जाये. ताकि ऐसी परिस्थितियों में प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel