गुमला. गुमला सदर प्रखंड के पहाड़ पनारी गांव में नवागढ़ परगना के शहीद सह स्वतंत्रता सेनानी बख्तर साय व मुंडन सिंह का बलिदान दिवस मनाया गया. दोनों स्वतंत्रता सेनानियों ने चार अप्रैल 1812 ई को अपना बलिदान दिया था. इस दिन हर वर्ष पहाड़ पनारी में बलिदान दिवस के रूप में रंगारंग सांस्कृतिक गीत संगीत का आयोजन के साथ मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष समाज के बीच उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रमुख समाजसेवियों व राजनीतिक नेताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है. ऐसे अतिथियों द्वारा आने वाली पीढ़ियों को बलिदान की कहानियों व इतिहास को स्मरण कराकर उनके आदर्श पर चलने की प्रेरणा दी जाती है. कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद मुंडल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर किया. दिन भर चलने वाले रंगारंग कार्यक्रम में स्थानीय गायक वादक अपनी प्रतिभाओं से पूरे परगना क्षेत्र के गांवों से आये ग्रामीणों व बालक बालिकाओं के बीच मंत्रमुग्ध करने वाले गीत संगीत की प्रस्तुति की जाती है. मुख्य अतिथि सनातन हिंदू समाज के जशपुर राज्य के कुमार विक्रमादित्य सिंह जूदेव ने कहा कि जिस प्रकार हमारे वीर सपूत पूर्वज मुंडल सिंह बख्तर साय ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ मिलकर अपने देश को व क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित संरक्षित करने के लिए फांसी पर लटक कर अद्भुत बलिदान दिया. उसी प्रकार हम सबको एक होकर अपने सनातन समाज के खिलाफ चल रहे मिशनरियों के षडयंत्र को नेस्तानाबूत करने के लिए एकजुट व सजग होकर मुकाबला करने के लिए तैयार रहना होगा. हमारे बच्चों को हमारे पूर्वजों के इतिहास को बताते हुए प्रेरणा देनी होगी. पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि पहाड़ पनारी की टांगरी में शहीद स्मारक पार्क के रूप में विकसित करने का काम बचा रहा गया है. जिसे यथाशीघ्र सरकार के माध्यम से प्रारंभ कराया जायेगा. जिसके बाद ग्रामीणों को परस्पर सहयोग व एकजुटता के साथ पूरा कराया जायेगा. इसके लिए एक प्रतिनिधि मंडल पर्यटन कला संस्कृति विभाग झारखंड सरकार से मिलकर पहल करेगा. मौके पर सुरेश सिंह, जगनारायण सिंह, लाल राजकिशोर नाथ शाहदेव, दिनेश सिंह, डोमन राम मोची ने भी संबोधित किया. मौके पर समिति के अध्यक्ष जगदीश उरांव, सचिव रमेश नायक, सुरेंद्र सिंह, राजीव नायक, अशोक सिंह, महावीर सिंह, अनिल सिंह, भीम सिंह, जीतू सिंह, अर्जुन सिंह, विजय सिंह, रामनंदन सिंह, खन्जा सिंह, तारकेश्वर सिंह, सागर सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है