पालकोट
पालकोट प्रखंड के देवगांव बड़काटोली के सीआरपीएफ जवान शहीद फेदलिस एक्का के स्मारक पर 106 बटालियन रैपिड एक्सन फोर्स (रैप) के सहायक कमाडेंड गुफरान अहमद के नेतृत्व में शहीद के स्मारक पर फूल माला व पुष्पाजंलि अर्पित की गयी. पालकोट प्रखंड के बीडीओ विजय उरांव व थानेदार तरुण कुमार द्वारा पौधरोपण किया गया. जिसमें पदाधिकारियों द्वारा कटहल, आम व जामुन का पौधा लगाया गया. तत्पश्चात देवगांव आरसी मध्य विद्यालय के प्रागंण में बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम हुआ. बढ़ते ग्लोबल वार्मिग से निजात पाने व बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्कूली बच्चों के बीच संदेश दिया गया. सहायक कमाडेंड गुफरान अहमद ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देनी है. युवाओं के लिए रोजगार के कई अवसर है. नशा मुक्ति अभियान चलाते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बीडी़ओ विजय उरांव ने कहा कि आप लोग धन्य हैं. जो देवगांव में जन्म लिये हैं. यह अमर शहीद का गांव है. समय बहुत कीमती होता है. समय का सदुपयोग करें और आगे बढे़. पालकोट थानेदार तरुण कुमार ने कहा कि जवान फेदलिस एक्का देश के लिए शहीद हुए हैं. आप लोग सीख ले और आगे बढ़ें. नशापान से दूर रहें. आप अपने देश, समाज, परिवार के लिए मिसाल बनें. पुलिस आपके सहयोग के लिए है. किसी भी समय जरूरत पड़ने पर पुलिस का सहयोग ले सकते हैं. कोई भी परेशानी होने पर पुलिस को फोन करें. इससे पहले आरसी मध्य विद्यालय देवगांव के छात्र छात्राओं द्वारा अधिकारियों को मादर के थाप पर नृत्य करते हुए स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया. सहायक कमाडेंड द्वारा विद्यालय के एचएम फादर विनोद को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में फेदलिस एक्का की धर्मपत्नी इमलिया एक्का को कंपनी के सहायक कमाडेंड ने फल भेंट किया. बीडी़ओ विजय उरांव से ग्रामीणों ने सड़क बनवाने की मांग की. मौके पर शहीद के बेटा संतोष एक्का, बेटी बसंती एक्का, पूर्व मुखिया जगेश्वर बड़ाइक, अमित एक्का, ग्रामीण व विद्यालय के बच्चों के अलावा रैप के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

