पालकोट(गुमला). पालकोट पुलिस ने व्यापारियों से लूटपाट कर भाग रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा युवक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर लगभग तीन बजे थानेदार तरुण कुमार को सूचना मिली कि ग्राम क्रूसकेला घुटटोली के साप्ताहिक बाजार में एक लाल रंग की बाइक पर सवार दो युवक हथियार का भय दिखा कर धान व लाह की खरीद-बिक्री करने वाले व्यापारियों से लूटपाट कर भाग रहे हैं. सूचना पर थानेदार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में डीएसपी बसिया नाजिर अख्तर, पालकोट थानेदार तरुण कुमार, सअनि प्रमोद कुमार, संतोष कुमार सिंह, गृहरक्षक पखरूल्ला खान, आरक्षी प्रमोद कुमार यादव व अनूप उरांव शामिल थे. सूचना के आलोक में टीम ने बिलिंगबिरा जाने वाली सड़क में तुंबिल सोकरा के पास सेंधमारी में बैठ गये. इस बीच टीम को एक बाइक पर दो युवक आते दिखे. सड़क पर दूर से ही पुलिस को देख बाइक के पीछे बैठा एक युवक कूद कर जंगल में भाग गया. इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की. लेकिन युवक भागने में सफल रहा. मौके पर पकड़े गये एक युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अंश महतो (25), पिता- देवलाल महतो, ग्राम- हेसागुटू, थाना- पुसो बताया. उससे भाग गये दूसरे युवक के संबंध में पूछे जाने पर उसका नाम ओमप्रकाश महतो बताया. वह भी हेसागुटू का ही रहने वाला है. पुलिस ने पकड़े गये युवक अंश के पास से व्यापारियों से लूटे गये नगद पैसे, एक देसी कट्टा व एक गोली, एक नकली पिस्टल, एक होंडा बाइक (जेएच-01एएल-2185) व एक हेलमेट बरामद किया. डीएसपी ने बताया कि मामलों में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि अंश महतो का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है. पुसो थाना रायडीह थाना व एससी-एसटी थाना गुमला में पूर्व से मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

