डुमरी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में डुमरी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डुमरी सरस्वती शिशु मंदिर परिसर से सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक एवं हिंदू सनातनी लोगों ने पथ संचलन निकाला. यह संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर नवाडीह चौक, ब्लॉक परिसर होते हुए डुमरी बस्ती तक पहुंचा. पुनः सरस्वती शिशु मंदिर में आकर सभा हुई. इस पथ संचलन के दौरान गांव की महिलाओं द्वारा जगह जगह पर पुष्प वर्षा, दीप प्रज्वलित व जल छींट कर स्वागत और अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज प्रणाम के साथ की गयी. इसके पश्चात विभाग कार्यवह त्रिलोचन जी, प्रांत संपर्क प्रमुख राजीव कमल बिट्टू, विभाग समरसता प्रमुख अजय, विभाग प्रचारक समी, विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख कुलदीप, जिला कार्यवाह लक्ष्मी नारायण सिंह द्वारा शास्त्र पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वहीं विभाग समरसता प्रमुख अजय द्वारा बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया., जिसमें स्वयंसेवकों को संघ की स्थापना, उद्देश्य व राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. मौके पर ग्राम अध्यक्ष अनिल ताम्रकार, मनोज कुमार सिन्हा, भूषण सिंह, उमेश ताम्रकार, चंचल कुमार, संदीप कुमार, उत्तम केशरी, रोहित ताम्रकार, बिपिन केशरी सहित संकड़ों की संख्या में स्वंय सेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

