गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में यूआइडी व मोबाइल टावर नेटवर्क पर समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में बताया गया कि जिले में 12 नये शैडो क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाने के लिए स्थान चयनित किया गया है. इसके अलावा 11 अन्य क्षेत्रों में नये टावरों की स्थापना की प्रक्रिया चल रही है. इस पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को सभी पंचायत भवनों में इंटरनेट की सुविधा को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सात स्थानों पर मोबाइल टावर स्थापित करने में हो रही देरी पर अधिकारियों के रवैये के प्रति असंतोष व्यक्त किया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर शीघ्रता से पूरा करें. उपायुक्त ने कहा कि मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से आमजनों को प्रतिदिन दैनिक कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानी होती है. इसके अलावा उपायुक्त ने जिन 17 पंचायत भवनों में नेटवर्क या ब्रॉडबैंड कनेक्शन नहीं है, वहां कनेक्शन लगाने व डीपीआरओ को सभी पंचायतों में लगे ब्रॉडबैंड कनेक्शन का रिचार्ज कराने का निर्देश दिया. साथ ही उपायुक्त ने बीएसएनएल के सभी स्थापित टावर को सक्रिय रूप से संचालन के लिए विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. यूआइडी की समीक्षा में उपायुक्त ने पीवीटीजी समुदाय के लोगों का आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम (आधार) सहित विभिन्न मोबाइल नेटवर्क के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

