बसिया. बसिया थाना के रामडीह डांड़टोली निवासी मजदूर दीपक सिंह (22) तुपूदाना रांची स्थित एक सीमेंट ईंट बनाने वाले भट्ठे में काम करने गया था. काम करने के दौरान मशीन की सफाई के क्रम में दीपक का दोनों हाथ मशीन के अंदर चला गया, जिससे उसका दोनों हाथ क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने दीपक की जान बचाने के लिए दोनों हाथ को काटने की सलाह दी. इसके बाद दीपक का दोनों हाथ काट दिया गया है. दीपक काफी गरीब परिवार से है. इसके माता-पिता की मौत हो चुकी है. फिलहाल वह अपने भैया-भाभी के साथ घर में रहता है. दीपक ने बताया घर की आर्थिक स्थिती खराब होने व दोनों हाथ कटने के कारण दिन ब दिन स्थिति दयनीय होती जा रही हैं. उसे अब तक अबुआ आवास या पीएम आवास का लाभ नहीं मिल पाया हैं. दीपक ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.
विहिप व बजरंग दल की बैठक
गुमला. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की बैठक श्री बड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में हुई. बैठक में संगठन की जागरूकता संबंधी चर्चा की गयी. अध्यक्षता सानू साहू ने की. मौके पर बजरंग दल गुमला जिला संयोजक संतोष यादव, सेवा प्रमुख अमन राणा, अध्यक्ष प्रमोद सिंह, उपाध्यक्ष दुखन गोप, मंत्री अरुण कुमार साहू, सह मंत्री सुरेंद्र साहू, सत्संग प्रमुख राजेश सिंह, मिलन प्रमुख बलराम यादव, सह संयोजक सहदेव सिंह, विद्यार्थी प्रमुख रवि राम, गो रक्षक बुधराम महली, विकास सिंह, किशुन बड़ाइक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

