23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्म ही समाज को मजबूत बनाता है : चमरा लिंडा

सरना सम्मेलन मैदान पालकोट रोड में अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन सह प्रार्थना सभा संपन्न

सरना सम्मेलन मैदान पालकोट रोड में अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन सह प्रार्थना सभा संपन्न प्रतिनिधि, गुमला गुमला के सरना सम्मेलन मैदान पालकोट रोड में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन सह प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने विधिवत रूप से किया. मौके पर चमरा लिंडा ने कहा कि आदिवासी समाज को महिला समाज ने हर समय बचाया है. जब-जब समाज में खतरा मंडराया है. तब-तब महिला समाज ने आगे बढ़कर समाज को बचाने का काम किया है. जब हमारा धर्म खत्म होने लगा था. तब समाज की महिलाएं, माताएं व बहनें आगे आयी और समाज को बचाया और संभाला. समाज को बचाने में महिलाओं की भूमिका अहम है. अब फिर से आज हम उसी कगार पर है. महिलाओं को फिर से आगे आना होगा. मंत्री ने कहा कि किसी भी समाज को धर्म ही मजबूत बनाता है. हमें अनुशासन सीखाता है और जीवन में आगे बढ़ने की राह दिखाता है. यदि हमारा धर्म हमारे पास है तो हमारा समाज भी मजबूत बनेगा. मंत्री ने समाज के लोगों की शिक्षा व एकजुटता पर बल दिया. उन्होंने अपील किया कि समाज के लोग एकजुट रहे और अपना हक व अधिकार पाने के लिए शिक्षा से जुड़े. वहीं कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा तथा ढोल व मांदर के साथ शामिल खोड़हा दलों द्वारा नृत्य व गीत की प्रस्तुती दी गयी. इस दौरान झांकी का भी प्रदर्शन किया गया. जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल थे. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ सरना स्थल में पूजा पाठ से हुआ. कार्यक्रम में उपस्थित लोग कार्यक्रम में जीतिया उरांव, मोहरलाल उरांव, सुनील उरांव, छोटेया उरांव, निरंजन उरांव, राजू उरांव, अहलाद उरांव, बेचन उरांव, अमृता उरांव, सावित्री उरांव, प्रभा उरांव, सुषमा उरांव, पंकज उरांव, रोशन किण्डो, राहुल उरांव, अर्जुन उरांव, आकाश उरांव, बिलेन्दर उरांव, सुशील उरांव, महावीर उरांव, बुधमान उरांव, तरुण उरांव, नमिता उरांव, नेहा उरांव, अंजली उरांव, बसंती उरांव, अमीता उरांव, अमरगनी उरांव, मनीता उरांव, कलावती उरांव, बलभद्र उरांव, चित्रमनी उरांव, रेणु उरांव, पेने उरांव, मालती उरांव, सोमारी उरांव, जयमंती उरांव, बसंती उरांव, जुली उरांव, हिरामुनी उरांव, मनीष उरांव, तितरी उरांव, रुकमणी उरांव, मैनो उरांव, बिरसमनी उरांव सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel