गुमला. झारखंड चेंबर ऑफ कामर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा है कि आज अगर रायडीह प्रखंड बना है तो इसमें बसंत कुमार लाल का महत्वपूर्ण योगदान है. प्रखंड के विकास व शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में भी वे मदद किये हैं. इसलिए उनके निधन से काफी क्षति हुई है. ईश्वर से प्रार्थना है. उन्हें अपने चरणों में स्थान थे. योग परिवार ने शोक प्रकट किया गुमला. रायडीह प्रखंड के प्रथम प्रमुख बसंत कुमार लाल के निधन पर योग परिवार ने एक शोक सभा का आयोजन किया. योगेंद्र प्रसाद साहू ने कहा-हम उनके संघर्ष और जुझारूपन को नजदीक से देंखे है. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का भी काम किया है. योग परिवार के अघ्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि बसंत लाल की मृत्यु से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. वे सभी समाज के बीच अपनी पहचान रखते थे. मौके पर सजय साहू, विशाल कुमार बिट्टू, शकंर लाल जाजोदिया, शेखर राय, जयकांत राय, बैजनाथ प्रसाद, संजय सिंह, कृष्ण सोनी, सुदन सिंह, रतन कुमार लाल, बाबू सिंह, सुदामा बड़ाइक, गीता बड़ाइक, शिवकुमार लाल, शशिकिरण जयसवाल, अनिता राय, पम्मी सिंह, रविंद्र कौर, रेणु साह, कांति बहादुर थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

