गुमला. झारखंड की आदिवासी युवतियों ने सौंदर्य व मॉडलिंग के क्षेत्र में धूम मचा रखा है. गुमला जिला अंतर्गत डुमरी प्रखंड के कापसगुटरा गांव की गरीब परिवार की आदिवासी बेटी प्रियंका मिंज ने रविवार को पुणे में ऑनलाइन मॉडलिंग एजेंसी ब्लिंक फेयर द्वारा आयोजित अवॉर्ड नाइट शो में बेस्ट ट्राइबल क्वीन का खिताब जीता. कार्यक्रम का आयोजन समाज में अंगदान को बढ़ावा देने व इसके प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया था. इसने अब तक देश में हजारों मॉडल व कलाकार पैदा किये हैं. इस शो में विभिन्न वर्गों में 40 से अधिक मॉडल, कलाकारों व सामाजिक प्रेरकों ने शरीर के अंगदान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से भाग लिया. यह कार्यक्रम कई वर्गों में हुआ, जिसमें एथनिक व वेस्टर्न दोनों प्रकार के परिधानों की प्रस्तुति थी. जब प्रियंका अपने टिपिकल अंदाज में झारखंडी आदिवासी वेशभूषा जिसमें आदिवासी लाल पाड़ की साड़ी, पीठ में छउवा का बेतरा, एक कमर में कुमनी के साथ संपूर्ण जनजातीय अलंकरण में रैंप पर उतरी, तो उसने दर्शकों का मन मोह लिया. तालियों की गड़गड़ाहट से उसका स्वागत हुआ. उसने पश्चिमी परिधान में भी रैंप वॉक कर अच्छा प्रदर्शन किया. आदिवासी परिधान पर उसे बेस्ट ट्राइबल क्वीन झारखंड अवॉर्ड से नवाजा गया. अवार्ड अपने जमाने की प्रसिद्ध मॉडल व ऑनलाइन मॉडलिंग एजेंसी ब्लिंक फेयरस के संस्थापक प्रज्ञा शिंदे ने प्रदान किया. मुख्य अतिथि मराठी फिल्म के जाने माने कलाकार राहुल जगपते थे, जिन्होंने रैंप में वॉक कर के अपना हुनर दिखाया. उभरते मॉडल्स को अपनी आगामी फिल्मों में भूमिका देने की बात कही. अंतरराष्ट्रीय मॉडल दिशा जगवानी ने कार्यक्रम का संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

