गुमला. समाहरणालय सभागार चंदाली में सोमवार को जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक उपायुक्त प्रेरणा दीक्षिता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चौकीदार नियुक्ति, अनुकंपा आधारित नियुक्ति व उग्रवादी हिंसा से मृत्यु से संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श के बीच आवश्यक निर्णय लिया गया. इसमें सामान्य अनुकंपा के तहत प्राप्त कुल सात आवेदनों में से चार आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गयी. जबकि शेष आवेदनों को अनुमोदन के लिए संबंधित विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया. उग्रवादी हिंसा में मृत व्यक्ति के आश्रित को अनुकंपा पर नियुक्ति व अनुदान राशि का भुगतान करने संबंधित प्राप्त 12 आवेदन में से चार को नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की गयी, बाकी आवेदन को अनुमोदन के लिए विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया. चौकीदार नियुक्ति के लिए प्राप्त चार आवेदनों में से तीन को नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की गयी. एमएससीपी अंतर्गत प्राप्त दो प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके अलावा बैठक में समिति द्वारा प्राप्त अन्य आवेदनों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मामलों पर आवश्यक निर्देश दिये, ताकि पात्र आवेदकों को त्वरित लाभ मिल सके. उपायुक्त ने कहा कि तीन वर्ष या उससे अधिक समय से एक ही कार्यालय में पदस्थापित लिपिकों का स्थानांतरण किया जाये, ताकि कार्य प्रणाली व कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे. उपायुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े मामलों का निष्पादन संवेदनशीलता व समयबद्धता के साथ किया जाये. बैठक में अपर समाहर्ता गुमला शशिंद्र कुमार बड़ाईक, डीएसपी सुरेश प्रसाद यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो, जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कविता कुमारी, सामान्य शाखा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

