गुमला. गुमला थाना क्षेत्र के डुमरडीह गांव निवासी पोस्ट मास्टर ललित लकड़ा (27) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. कीटनाशक का सेवन करने से वह गंभीर हो गया था. जब तक परिजन उसे सदर अस्पताल गुमला लेकर पहुंचते, तब तक उसकी मौत हो गयी थी. डॉक्टर सोनिया कुमारी ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि डुमरडीह के पोस्ट मास्टर ललित लकड़ा ने शनिवार को सल्फास नामक कीटनाशक का सेवन कर लिया. जिसके बाद तबियत बिगड़ने लगी. जिसे देख परिजन ऋआनन फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. शव को फिलहाल सदर अस्पताल गुमला के शव गृह में रखकर पुलिस को सूचना दी गयी है. पुलिस पहुंचकर छानबीन करेगी. इसके बाद खुलासा हो सकता है और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया जायेगा. ज्ञात हो कि मृतक ललित लकड़ा की पोस्टमास्टर में नौकरी अनुकंपा में हुई थी. उसके पिता पोस्ट मास्टर थे. डयूटी अवधि के दौरान उनकी मौत के बाद उसे नौकरी लगी थी. लेकिन इधर ललित लकड़ा भी नशे का आदि था. वह प्रतिदिन शराब का सेवन करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

