पालकोट. थाना क्षेत्र के बसिया रोड स्थित ढोलवीर गांव के कांसा जाम मैदान के समीप एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. घटना में पिकअप चालक अरविंद सिंह को सिर में चोट लगी है. चालक ने बताया कि वह पिकअप में मुर्गी का चारा लेकर गुमला से बसिया जा रहा था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पालकोट थाना के एसआइ रामप्रवेश शर्मा ने घायल चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालकोट पहुंचाया.
भरनो के मजदूर की मुंबई में हुई मौत
भरनो. थाना क्षेत्र के खरतंगा गांव निवासी प्रवासी मजदूर अरजिसन उरांव (30 वर्ष) की मौत मुंबई में करंट लगने से हो गयी. घटना बीते सोमवार की है. जानकारी के अनुसार मृतक एक माह पूर्व गांव के अन्य मजदूरों के साथ काम करने मुंबई गया था, जहां वह कंस्ट्रक्शन साइट पर सरिया चढ़ा रहा था. इस दौरान वह बिजली करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. काम करा रहे ठेकेदार ने आर्थिक सहयोग व गाड़ी व्यवस्था कर अन्य मजदूरों के साथ शव को गांव रवाना किया है. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

