कामडारा(गुमला). कामडरा प्रखंड के कुरकुरा थाना स्थित इचागुटू गांव में दिल दहला देने वाली घटना घटी है. बीमारी से परेशान 40 वर्षीय महादेव साहू पेशे से हाइवा चालक था. उसने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. पूरा शरीर आग से धधक उठा, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार महादेव साहू की मानसिक स्थिति लंबे समय से ठीक नहीं थी. बताया गया कि वह बाजार से करीब दो लीटर पेट्रोल लेकर घर लौटा था. इसके बाद उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद किया और आंगन में पेट्रोल छिड़क कर शरीर में आग लगा ली. उस समय घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. आग लगने के बाद उठे शोर और धुएं को देख कर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण ग्रामीणों ने उसे तोड़ कर घर में प्रवेश किये. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. कुरकुरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

