चैनपुर. चैनपुर मुख्यालय में शुक्रवार को अंचल अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता एवं थाना प्रभारी कृष्ण कुमार द्वारा कई दुकानों में छापामारी की गयी. भारी मात्रा में पान मसाला और गुटखा बरामद हुआ है. इसके बाद नष्ट कर दिया गया. छापामारी पीपल चौक, बस स्टैंड, अलबर्ट एक्का चौक, सोहन चौक सहित कई स्थानों पर की गयी. प्रशासन ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि इस तरह के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और भविष्य में ऐसे उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अंचल अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह कार्रवाई गुटखा और पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून के तहत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

