गुमला. जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष तेजपाल राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीते तीन सितंबर को रांची के दिगंबर जैन धर्मशाला के प्रशाल में आयोजित झारखंड राज्य पेंशनर समाज के महाधिवेशन एवं प्रांतीय जेनरल कांउसिल की बैठक में सर्वसम्मति से पारित प्रस्तावों की जानकारी दी. बताया गया कि बैठक में आठवें वेतन आयोग के गठन में हो रही देरी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पेंशनरों को लेकर केंद्र सरकार के दृष्टिकोण की तीव्र भर्त्सना की गयी. आंठवे वेतन आयोग में पहली जनवरी 2026 के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मियों को आच्छादित नहीं किये जाने की सरकार की संभावित मंशा की चर्चा करते हुए इस निर्णय का देशव्यापी विरोध करने पर सहमति बनी है. आवश्यकता हुई, तो देश भर के व सभी कोटि के पेंशनभोगियों का संगठन सर्वोच्च न्यायालय की शरण में भी जा सकता हैं. गौरतलब है रांची में देश भर से जुटे पेंशनधारकों के उक्त समागम में गुमला जिला पेंशनर समाज के जिला पदाधिकारियों समेत रायडीह, चैनपुर, घाघरा, बिशुनपुर आदि प्रखंडों से भी प्रतिनिधियों ने शिरकत की. बैठक में जिला समिति को और अधिक क्रियाशील व सशक्त बनाने को लेकर गहन मंथन करते हुए सर्वसम्मति से महेश कुमार गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष, क्रमशः जगतपाल भगत, क्यामुद्दीन अली अंसारी व रघुनंदन वैद्य को उपाध्यक्ष व लीलांबर साहू, मनोज बड़ाइक व डोमन राम को संयुक्त सचिव व श्याम नंदन महतो को कार्यसमिति सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया. अंत में समाज के संयुक्त सचिव अघनू बड़ाइक के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर महावीर प्रसाद मिश्र, हिलारियुस तिर्की, चंद्र नाथ प्रसाद, जगतपाल भगत, इंद्रीय कुजूर, मोहन महतो, जितिया उरांव, वृंदावन मिश्र, संतू साहू, प्रताप सिंह तिग्गा, लील मोहन साहू, रामचंद्र साहू, मनोज बड़ाइक, भागी नाग, फुलझरी भगत, सबीना मिंज, परमानंद भीमकूल, जयबरदान मिंज, मुन्नी देवी, द्वारिका मिश्र सुमन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

