13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवी कृपा दुख निवारण अनुष्ठान का आयोजन

प्रखंड के नावाडीह गांव में शारदीय नवरात्र पर दरिद्र नारायण सेवा केंद्र में देवी कृपा दुख निवारण अनुष्ठान हुआ.

घाघरा. प्रखंड के नावाडीह गांव में शारदीय नवरात्र पर दरिद्र नारायण सेवा केंद्र में देवी कृपा दुख निवारण अनुष्ठान हुआ. इस दौरान कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा देवाकी डैम पहुंची. जहां कुलदीप बाबा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ जलभरी करायी गयी. निदेशक अजय साहू व कुलदीप बाबा ने बताया कि सप्तमी को 12 बजे रात में हवन होगा. जिसमें दूर-दूर से लोग आयेंगे और हवन करेंगे. अष्टमी के दिन संधि बलि के दौरान पूरे झारखंड से लगभग 4000 से भी अधिक लोग आयेंगे. इस दौरान 201 कलश यात्रा निकाली गयी. मौके पर शिव शंकर साहू, सुखदेव साहू, कृष्णा साहू, राजेश साहू, सचिन साहू, संतोष विश्वकर्मा, गंगा बड़ाइक, देवंती देवी, सलिना देवी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे. शिक्षक ज्ञान और मूल्यों की शिक्षा देते हैं : चीनी गुमला. लक्ष्य फिजिकल एकेडमी द्वारा नगर भवन में शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एकेडमी के प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर झारखंड चेंबर ऑफ कामर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि शिक्षक दिवस हमारे समाज में शिक्षकों के महत्व और उनकी भूमिका को सम्मानित करने का एक अवसर है. शिक्षक हमें ज्ञान, कौशल और मूल्यों की शिक्षा देते हैं. मौके पर नेलसन भगत, मनीष हिंदुस्तान समेत अन्य अतिथियों ने भी विचार रखे. संचालन विकास कुमार साहू ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रेमचंद साहू ने किया. मौके पर पत्रकार दुर्जय पासवान, देवेंद्रनाथ उरांव, पपलू साहू, संतोष झा, राजू सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel