डुमरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पोड़हैटोली गांव निवासी जेनेविभा टोप्पो (60) की भागीटोली मोड़ के समीप शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी. डुमरी पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतका की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी. इससे वह अपने गांव से सुबह 7.30 बजे सूई लेने के लिए भागीटोली उप स्वास्थ्य केंद्र नर्स के पास आ रही थी. इस बीच 8.00 बजे के आसपास डुमरी की ओर से तेज रफ्तार से यामाहा बाइक में सवार युवक महुआडाड़ निवासी अपना नियंत्रण खो बैठा. महिला को जोरदार टक्टर मार दी. इससे मृतका का दाहिना हाथ व दाहिना पैर घुटने की नीचे टूट गया. इसके बाद लोगों की मदद से घायल महिला को गाड़ी में लाद कर डुमरी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर राजेश शर्मा ने मृत घोषित कर दिया.
युवक ने युवती को मारा चाकू, इलाजरत
रायडीह. रायडीह थाना के पतराटोली ऊपरखोर जाने वाले रास्ते में गांव के ही एक सनकी युवक रेजीस मिंज ने नवागढ़ ऊपरखोर निवासी कोरसेन एक्का (19) को पीछे से कमर में चाकू मार कर घायल कर दिया. इसके बाद घटनास्थल से फरार हो गया. 100 मीटर की दूरी पर रायडीह पुलिस मौजूद थी. घायल युवती जैसे-तैसे पुलिस के पास पहुंची. रायडीह पुलिस ने घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह पहुंचाया, जहां युवती का इलाज चल रहा है. घायल युवती कोरसेन एक्का ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे मैं विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए घर से मांझाटोली जाने के लिए निकली थी, तभी घर से कुछ दूर जाने पर ही गांव का ही युवक रेजिस मिंज पीछे से आता दिखा और अचानक पीछे से मेरे कमर में चाकू से वार कर दिया. इससे मैं सड़क पर गिर गयी. मुझे चाकू मारने के बाद वह फरार हो गया. जैसे तैसे मैं कुछ दूर में खड़े रायडीह पुलिस के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी. रायडीह पुलिस घटना के बाद से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

