गुमला. गुमला सदर थाना के खरका मोड़ के समीप नहर में अनियंत्रित होकर स्कूटी समेत गिरने से युवक की मौत हो गयी. समाजसेवी जितेश मिंज व स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक को नहर से निकाला गया. उसके बाद उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल में युवक की पहचान नहीं हो पायी थी. घटनास्थल पर युवक के मोबाइल में कॉल आया. कॉल करने वालों को स्थानीय लोगों ने उसकी मौत की जानकारी दी और सदर अस्पताल आने के लिए कहा. इसके बाद परिजन मंगलवार की शाम पांच बजे सदर अस्पताल पहुंच मृतक की पहचान कोटाम निवासी 35 वर्षीय प्रवीर टोप्पो के रूप में की गयी. युवक विवाहित था और उसकी एक बेटी भी है.
हादसे में मां व बेटा घायल
जारी. प्रखंड के रुद्रपुर गांव निवासी रवीना देवी और उसके दो वर्षीय पुत्र बलबीर सिंह बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये. महिला अपने बेटे व अपने भाई के साथ आधार कार्ड बनवाने चैनपुर आयी थी. दुकान के बाहर स्कूटी खड़ा कर बात कर रहे थे, तभी जमगई निवासी बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से आया और मां बेटा को टक्कर मार दी. घटना के बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

