घाघरा. डीसी प्रेरणा दीक्षित की पहल पर शनिवार को जमीन विवाद निबटारा के लिए अंचल दिवस का शुभारंभ किया गया. डीसी प्रेरणा दीक्षित, एसी शशिंद्र बड़ाइक, सीओ आशीष कुमार मंडल व बीडीओ दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया. मौके पर डीसी ने कहा कि सबसे अधिक जमीन विवाद का ही मामला आता है. इसलिए मैंने अंचल दिवस सभी प्रखंडों में आयोजन करने की योजना बनायी है. इसकी शुरुआत घाघरा से की गयी है. जिले के सभी प्रखंडों में कैलेंडर तैयार किया गया है, जिससे सभी अंचलों में अंचल दिवस का आयोजन कर सुविधा पूर्ण तरीके और ऑन द स्पॉट निपटारा किया जा सके. किसी भी मामले का सर्वप्रथम अंचल में सुनवाई होगी. इसके बाद भी निबटारा नहीं होने पर मेरे पास मामला को लेकर आयें. डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन जमीन विवाद के समाधान को लेकर इतनी गंभीर है कि अंचल दिवस के अतिरिक्त प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार व शनिवार को एलआरडीसी व एसडीओ के कार्यालय कक्ष में शिविर लगाया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक मामलों को सुलझाया जा सके. सीओ ने कहा आशीष कुमार मंडल ने कहा कि थाना दिवस में जमीन से संबंधित मामलों को लगभग 80 प्रतिशत समाधान किया जाता रहा है. पंजी टू से संबंधित त्रुटियों का निष्पादन घाघरा अंचल कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को कैंप लगा कर करने की शुरुआत की गयी है. अंचल दिवस में 102 मामलों के आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 61 मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. मौके पर घाघरा बीडीओ दिनेश कुमार, सीओ आशीष कुमार मंडल, थाना प्रभारी पुनीत मिंज, बीपीओ बेबी कुमारी, पुष्पा टोप्पो, अशोक कुमार, नीतीश कुमार, सतीश बंसल सहित प्रखंड व अंचल कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.
इंडोर स्टेडियम बनवाने की मांग
घाघरा के युवाओं ने उपायुक्त से मिल कर इनडोर स्टेडियम निर्माण की मांग रखी. युवाओं ने कहा कि घाघरा में इंडोर स्टेडियम नहीं है. स्टेडियम नहीं होने से खुले आसमान के नीचे के खेलना पड़ता है. उपायुक्त ने खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या पूछते हुए आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द ब्लॉक कैंपस में ही दो इनडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है