गुमला. गुमला के सिविल सर्जन डॉक्टर शंभूनाथ चौधरी ने मंगलवार को सदर अस्पताल गुमला का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में वे पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, एमटीसी, पोस्ट नेटल वार्ड, शौचालय समेत अन्य वार्डों का अवलोकन किया. निरीक्षण में वार्ड में एक मरीज के साथ पांच लोग पाने पर सीएस ने मरीज के परिजनों को फटकार लगायी. वहीं वार्ड निरीक्षण के क्रम में समानता से बहाल हुए कर्मी को एक जगह पर एकत्रित रहने पर उन्हें फटकार लगाते हुए मरीज के पास जाकर कार्य करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में ऐसी व्यवस्था नहीं चलेगी. मैं यहां सेवा की भावना से आया हूं. व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा. वहीं पोस्टमार्टम हाउस जाने वाले रास्ते में कीचड़मय होने पर सीएस ने अस्पताल प्रबंधन को वहां पर पेबर ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में व्यवस्था सुदृढ़ करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी. मौके पर डॉ सुनील कुमार राम, दिनेश कुमार, प्रधान लिपिक प्रवीण एक्का, डॉक्टर असीम अगस्टीन मिंज आदि मौजूद थे.
किसान का घर बारिश से ध्वस्त
पालकोट. प्रखंड स्थित टेंगरिया कोंसलता निवासी दयानंद सिंह का घर लगातार बारिश से ध्वस्त हो गया. दयानंद सिंह ने बताया कि मकान ध्वस्त होने से मैं और मेरे परिवार अपने बड़े भाई के घर में शरण लिए हुए हैं. दयानंद ने बताया कि मकान गिरने से करीब एक लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. उसने प्रखंड प्रशासन से आवास की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

