गुमला. डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में हर्षोल्लास से नेशनल स्पेस डे मनाया गया. प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने कहा कि यह दिन देश के अंतरिक्ष अन्वेषण इतिहास में मील का पत्थर है. आज के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र में प्रेरित करने के साथ उनकी रचनात्मक व बौद्धिक क्षमता का विकास है. उन्होंने बताया कि चंद्रयान- तीन मिशन ने 23 अगस्त 2023 को शिव शक्ति बिंदु पर विक्रम लैंडर की सुरक्षित व सॉफ्ट लैंडिंग और चंद्र सतह पर प्रज्ञान रोवर की तैनाती को सफलतापूर्वक पूरा किया. इस उपलक्ष्य में पूरे देश में द्वितीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जा रहा है. डीएवी पब्लिक स्कूल एनएसडी 2025 की मुख्य विशेषताओं पर जानकारी देते हुए सहायक एनसीसी अधिकारी सेकेंड आफिसर अभिजीत झा ने बताया कि इस वर्ष के नेशनल स्पेस डे का थीम आर्यभट्ट से गगनयान तक प्राचीन ज्ञान से अनंत संभावनाएं भारत की प्राचीन वैज्ञानिक परंपराओं व आधुनिक अंतरिक्ष अनुसंधान के बीच सामंजस्य को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस थीम पर काफी सुंदर ग्रीटिंग कार्ड तैयार किये थे, जिन्हें पहले ही इसरो को भेजा जा चुका है.
खड़िया समाज की बैठक कल
बसिया. सरहुल अखाड़ा कोनबीर में खड़िया समाज की सामाजिक बैठक 24 अगस्त को 12 बजे से होगी. बैठक में बंदइ पर्व को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. साथ ही बंदई पर्व की पूर्व संध्या होनेवाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जायेगी. बैठक में खड़िया समाज के सभी सम्मानित सदस्यों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति अनिवार्य है. यह जानकारी रितवा कुल्लू ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

