प्रतिनिधि, गुमला
गुमला के नागफेनी स्थित टोल प्लाजा में शुक्रवार को हंगामा हुआ. टोल प्लाजा के कर्मियों द्वारा लोकल गाड़ी मालिकों से पैसा लेने के बाद हंगामा हुआ. गाड़ि मालिक ने शिकायत की है. टोल प्लाजा के कर्मियों ने अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया. इतना ही नहीं, मारने पीटने की भी धमकी दी गयी. हालांकि, इस मामले को मिशन बदलाव गुमला ने गंभीरता से लिया है. साथ ही टोल प्लाटा में घटित घटना का वीडियो तैयार किया गया है. मिशन बदलाव के संयोजक भूषण भगत ने कहा है कि इस पूरे मामले को लेकर एसपी से मिलेंगे. टोल प्लाजा में जो घटना घटित हुई है. उक्त मामले में जांच करते हुए कार्रवाई करने की मांग की जायेगी. साथ ही जो वीडियो बनाया गया है, उसे एसपी को सौंपा जायेगा. यहां बता दें कि गुमला निवासी जनक गोप नागफेनी स्थित टोल प्लाजा से गाड़ी लेकर पार हो रहे थे. उन्होंने लोकल का हवाला देते हुए टोल टैक्स देने से इंकार किया. इसके बाद टोला प्लाजा के कर्मी टोल टैक्स लेने को लेकर अड़ गये. जिससे विवाद हो गया. जनक गोप ने बताया कि कर्मचारियों ने अमर्यादित व्यवहार किया है. इधर, टोल टैक्स कर्मियों ने कहा है कि हमलोग नियम के अनुसार ही टोल टैक्स ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

