7 गुम 1 में बैठक करते लोग प्रतिनिधि, घाघरा भ्रष्टाचार विरोधी मंच घाघरा के बैनरतले मंच के प्रमुख लोगों की बैठक बसंत उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की भ्रष्ट नीति के कारण ब्लॉक व अन्य सरकारी दफ्तर खरीद बिक्री का दुकान बनी हुई है. जहां आम जनता को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. बल्कि गरीबों को अबुआ आवास जैसे योजना खरीदना पड़ रहा है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. श्री सिंह ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार पर रोक लगानी है, तो प्रखंड के गांव-गांव में इस लूट व कमीशनखोरी के विरुद्ध उठकर खड़ा होना होगा और शुरू की जा रही आंदोलन में आम जनता से हजारों की संख्या में भागीदारी निभाने की अपील की है. बैठक में घाघरा बैंक ऑफ इंडिया में खाता धारकों को हो रही परेशानी को देखते हुए इस समस्या का समाधान को लेकर आठ सितंबर 2025 को प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने, घाघरा ब्लॉक में फैले भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचार के कारण आम जनता की लंबित काम को एकत्रित कर तथा मनरेगा व 15वीं वित्त आयोग की योजना में हो रही बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार संबंधी दी गयी. मांगों पर हुई कार्रवाई के बाबत जवाब लेने को लेकर 16 सितंबर 2025 को घाघरा ब्लॉक के समक्ष धरना प्रदर्शन कर आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. बैठक में शिव प्रसाद साहू, संतु मिश्रा, बसंत बड़ाइक, धर्मपाल उरांव, शंकर उरांव, राजू सिंह, जीवन भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

