10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपनी संस्कृति व मातृभाषा से जुड़े रहें : उपायुक्त

जिला प्रशासन ने शहीद स्मारकों व महापुरुषों की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण

गुमला. विश्व आदिवासी दिवस पर जिला प्रशासन गुमला ने शनिवार को गुमला में शहीद स्मारकों व महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित समेत अन्य अधिकारियों ने बिरसा मुंडा एग्रो पार्क गुमला स्थित धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा, अलबर्ट एक्का स्टेडियम परिसर में परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का व स्वतंत्रता सेनानी तेलंगा खड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद समाहरणालय सभाकक्ष में आदिवासी महापुरुषों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2025 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जनजाति के 93 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपायुक्त ने शहीदों को नमन करते हुए छात्र-छात्राओं को अपनी संस्कृति व मातृभाषा से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया. साथ ही शिक्षा के महत्व पर बल दिया. उन्होंने कहा कि परिस्थितियां कैसी भी हो, पढ़ाई कभी न छोड़ें. जीवन संघर्षमय है, पर जीत उसी की होती है, जो संघर्ष से निकलने का साहस रखता है. उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी भाषा सीखने, अपने अधिकारों की जानकारी रखने और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा ही वह शक्ति है, जिससे जीवन को बेहतर दिशा दी जा सकती है. कार्यक्रम को डीडीसी दिलेश्वर महतो व अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक ने भी संबोधित किया और विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी. मौके पर जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला मत्स्य पदाधिकारी, एसडीपीओ, जिला उत्पाद अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

56 छात्र-छात्राओं के बीच बंटी साइकिल

गुमला. विश्व आदिवासी दिवस पर जिला प्रशासन गुमला ने 56 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाईक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव नीरज व जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन ने संयुक्त रूप से एसएस प्लस टू विद्यालय के 39 छात्रों व 17 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. मौके पर अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति सजग रहने और मन लगा कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel