19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: लिव-इन-रिलेशन में थी नाबालिग, मारपीट में हुआ गर्भपात, कब्र खोदकर निकाला नवजात का शव, होगा डीएनए टेस्ट

नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि बड़ाइक मोहल्ला के डीएसपी रोड स्थित एक खेत में एक नवजात का शव दफन किया गया है. अंचल अधिकारी केके मुंडू व गुमला थाना की महिला एसआई खुशबू वर्मा की मौजूदगी में नवजात के शव को बाहर निकाला गया.

गुमला शहर के बड़ाइक मोहल्ले के डीएसपी रोड स्थित एक खेत से एक नवजात का शव कब्र खोदकर निकाला गया. दंडाधिकारी सह सीओ केके मुंडू व एसआई खुशबू वर्मा की मौजूदगी में प्रशासन ने शव को बरामद किया है. बरामद बच्चे के शव को डीएनए टेस्ट के लिए गड्ढे से खोदकर निकाला गया है. शनिवार की देर शाम शव को प्रशासन ने गड्ढे से निकाला. बताया जा रहा है कि नाबालिग लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी. उसके प्रेमी ने उसके पेट में मारा था. इससे गर्भपात हो गया था. नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

नवजात का शव निकाला

नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि बड़ाइक मोहल्ला के डीएसपी रोड स्थित एक खेत में एक नवजात का शव दफन किया गया है. जिसके बाद अंचल अधिकारी केके मुंडू को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त कर गुमला थाना की महिला एसआई खुशबू वर्मा की मौजूदगी में नवजात के शव को बाहर निकाला गया.

Also Read: झारखंड: झुमरा के जंगलों में लगी भीषण आग, गुफा ने निकले भालू, ग्रामीणों से भागकर बचायी जान

लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी नाबालिग

जानकारी के अनुसार शहर की एक नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया था. अक्टूबर माह से दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे. इधर, युवक ने नाबालिग लड़की के साथ मारपीट भी की. इससे उसके पेट में नवजात की मौत हो गयी और गर्भपात हो गया. इसके बाद परिवार वालों ने नवजात को खेत में ले जाकर दफन कर दिया था. बताया जा रहा है कि लड़की ने इसकी शिकायत की है. इसके बाद शनिवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को गड्ढे से खोदकर बाहर निकाला गया.

Also Read: जनजातीय कल्याण मंत्रालय के अफसर बीएन प्रसाद पहुंचे वन धन विकास केंद्र, बोले-जनजातीय उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel