गुमला. सदर थाना क्षेत्र के मिशन हाता शांति नगर निवासी जय किरण खाखा (38) की मौत शनिवार की शाम कुआं में फिसलकर डूबने से हो गयी. परिजनों ने उसे कुआं से निकालकर सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रविवार की सुबह एसआइ विनय कुमार महतो सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी अस्मिता टोप्पो ने बताया कि 13 सितंबर की संध्या साढ़े सात बजे मेरे पति जय किरण खाखा का पैर फिसलने के कारण आंगन के नये कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गयी. साइकिल का वितरण किया गया चैनपुर. चैनपुर ब्लॉक परिसर में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने बच्चों को साइकिल दिया. कार्यक्रम में 140 विद्यार्थियों को साइकिल दिया गया. जिसमें 79 छात्र व 61 छात्राएं शामिल थीं. माताओं ने रखी जीवित्पुत्रिका व्रत भरनो. प्रखंड मुख्यालय स्थित विष्णु मंदिर, हनुमान मंदिर, शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में महिलाओं ने जीवित्पुत्रिका को लेकर भगवान शिव-पार्वती की पूजा अर्चना की. सुबह से ही माताओं ने निर्जला व्रत रखा और शाम को मंदिरों में पीपल की डाली गाड़कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. आचार्यों ने पूजा अर्चना के बाद सभी व्रतियों को भगवान जीमूत वाहन की कथा सुनाया. माताओं ने अपने संतान की दीर्घायु व सुख समृद्धि के लिए 24 घंटे का निर्जला उपवास रखा. माताएं सोमवार के दिन पारण करती है. उसके बाद अपना व्रत खोलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

