गुमला. शारदीय नवरात्र एवं दुर्गा पूजा हर्षोल्लास से मनाये जाने को लेकर नौ सितंबर को अपराह्न 3.00 बजे से श्री बड़ा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शहरी क्षेत्र सहित निकटवर्ती गांवों के दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिवों की बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में नवरात्र व दुर्गा पूजा के दौरान सफाई, बिजली, पानी, सुरक्षा व्यवस्था सहित प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा के लिए वाहनों की उपलब्धता आदि विषयों पर विचार किया जायेगा. जानकारी देते हुए श्री बड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति के सचिव रमेश कुमार चीनी ने सभी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिवों से ससमय बैठक में उपस्थित होने की अपील की है. गुरुकुल में नये बैच में नामांकन जारी गुमला. शहर के डीएसपी रोड स्थित गुरुकुल शिक्षण संस्थान में बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, जेएसएससी, अग्निवीर जैसी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए नया बैच प्रातः 8.00 बजे के समय के लिये आरंभ कर दिया गया है. साथ ही आगामी 11 सितंबर से अन्य समय के लिये भी नया बैच आरंभ किया जायेगा. जानकारी निदेशक रवींद्र सिन्हा ने दी. उन्होंने कहा कि नये बैच के लिए नामांकन जारी है. बंदोई पूर्व संध्या दो नवंबर को गुमला. खड़िया विकास समिति गुमला की बैठक अनुज सोरेंग की अध्यक्षता में शांति नगर खड़िया हॉस्टल में हुई. बैठक में खड़िया जनजाति का महापर्व बंदोई दो नवंबर को बंदोई पूर्व संध्या मनाने का निर्णय लिया गया. बंदोई पर्व खड़िया जनजाति का सबसे बड़ा महापर्व है. मौके पर डॉ चंद्र किशोर केरकेट्टा, अभिषेक सोरेंग, सोमरा खड़िया, आरती केरकेट्टा, बच्चन खड़िया, सुनीता खड़िया, करमी सोरेंग, शिरोमणि बिलुंग, फागु खड़िया, सचिन खड़िया सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

