18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएनडी व ननबैकिंग दल की बैठक संपन्न

झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच गुमला जिला की बैठक कचहरी स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप महिला नेत्री पुष्पा उरांव की अध्यक्षता में हुई.

गुमला. झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच गुमला जिला की बैठक कचहरी स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप महिला नेत्री पुष्पा उरांव की अध्यक्षता में हुई. केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि सरकार की घोर लापरवाही के कारण महिला सुरक्षा तथा सहारा इंडिया, एपीलाइन, वेलफेयर समेत कई कंपनी में लोगों के जमा पैसे की भुगतान नहीं हो रहा है. महिला सुरक्षा, रोजगार, लोन माफी, व्यवसाय के लिए पूंजी देने व महिला सशक्तीकरण के नाम पर मची लूट पर रोक तथा दर्जनों ननबैंकिंग में जमा पैसे की जल्द भुगतान के लिए जुड़ने का अंतिम दौर का अभियान चलाया जायेगा. अभियान में हजारों की संख्या में जुड़ने तथा ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की 7-8 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में होने वाली चौथी राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने में भी नेताओं से जुट जाने की अपील की है. पुष्पा उरांव ने कहा कि जिले में महिला सुरक्षा भगवान भरोसे है. तभी नवजात बच्चे की खरीद बिक्री हो जा रही है. एंबुलेंस के आस में महिला दम तोड़ रही है. वहीं सरकार व जिला प्रशासन गहरी निंद्रा में सोई है. ऐसे मामले के खिलाफ तथा अपने हक अधिकार के लिए जोरदार आंदोलन की तैयारी की अपील महिलाओं से की है. मौके पर लॉरेंसिया मिंज, अर्चना लकड़ा, मनी उरांव, बसंत बड़ाइक, शंकर उरांव, लेवनार्ड खलखो, सहदेव बढ़ई, फबियानुस सारस, गोपेश्वर गोप, बसंत उरांव, कृष्ण यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel