23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: झारखंड के गुमला में लापता प्रेमी युगल ने वीरान जंगल में लगाई फांसी, पेड़ से लटकता मिला शव

Jharkhand News: प्रेमी जोड़ा नौ दिनों से लापता था. सोमवार की देर शाम को जंगल से गुजरते हुए गांव के कुछ लोगों ने पेड़ पर इनके शवों को लटकते देखा. इसके बाद लोगों को इसकी जानकारी मिली. प्रेमिका जमनी के परिवार वाले दोनों की तलाश कर रहे थे, परंतु दोनों नहीं मिल रहे थे.

Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले के बिशनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना स्थित ओरिया गांव के बंजारी पतरा जंगल में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान 22 वर्षीय अनीश उरांव एवं 19 वर्षीया जमनी कुमारी के रूप में की गयी है. प्रेमी जोड़ा नौ दिनों से लापता था. सोमवार की देर शाम को जंगल से गुजरते हुए गांव के कुछ लोगों ने पेड़ पर इनके शवों को लटकते देखा. इसके बाद लोगों को इसकी जानकारी मिली.

बताया जा रहा है कि अनीश के परिवार वाले जमनी को पसंद नहीं करते थे और वे लोग जमनी और अनीश के प्यार के खिलाफ थे. इसलिए अनीश कई दिनों से अपनी प्रेमिका जमनी के घर पर रह रहा था, लेकिन नौ दिन पहले अचानक दोनों रहस्यमय ढंग से गायब हो गये. इसके बाद जमनी के परिवार वाले दोनों की तलाश कर रहे थे, परंतु दोनों नहीं मिल रहे थे. सोमवार को अचानक दोनों का शव बंजारी पतरा जंगल में पेड़ पर लटकता मिला. ग्रामीणों ने बताया कि यह जंगल घना है. जंगली जानवरों व नक्सलियों का आना जाना लगा रहता है. इस कारण इस जंगल में बहुत कम ही लोग जाते हैं.

Also Read: झारखंड के पलामू में दारोगा लालजी यादव ने किया सुसाइड, ग्रामीणों ने विरोध में किया सड़क जाम

सोमवार को कुछ लोग लकड़ी व वन उत्पाद लाने के इरादे से जंगल गये थे. तभी प्रेमी जोड़े का शव देखा. तब घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, परंतु नक्सली इलाका होने के कारण पुलिस जंगल पहुंच शव बरामद नहीं कर सकी है. रात 10:00 बजे तक शव जंगल में ही पेड़ पर लटका हुआ था. चिरोडीह पंचायत की पूर्व मुखिया रजनी देवी ने बताया कि दोनों प्रेमी जोड़ा 9 दिनों से गायब था. परिवार के लोग तलाश कर रहे थे, परंतु वे लोग नहीं मिले. अचानक दोनों का शव जंगल में मिला है. यह दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और साथ में जीने मरने की कसमें भी कई बार खा चुके थे. लड़का के परिवार वाले दोनों के प्यार से नाराज थे. इसलिए दोनों ने आत्महत्या कर ली.

रिपोर्ट: बसंत साहू

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel