6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति के कार्यक्रम में प्रशासनिक, सुरक्षा व लॉजिस्टिक व्यवस्था में शून्य त्रुटि की नीति अपनायें : डीसी

डीसी व एसपी ने कारकेड रिहर्सल में सुरक्षा व लॉजिस्टिक्स व्यवस्थाओं की समग्र व वास्तविक परिस्थितियों की जांच की

गुमला. भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित गुमला जिला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी प्रेरणा दीक्षित व पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने सोमवार को रायडीह में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने कारकेड रिहर्सल (सुरक्षा काफिले का पूर्वाभ्यास) आयोजित कर सुरक्षा एवं लॉजिस्टिक्स व्यवस्थाओं का समग्र व वास्तविक परिस्थितियों में परीक्षण किया. कारकेड रिहर्सल के दौरान राष्ट्रपति के संभावित आगमन एवं प्रस्थान मार्ग, वैकल्पिक रूट लाइन, समय-समन्वय, यातायात नियंत्रण, सुरक्षा घेरा, एस्कॉर्ट व्यवस्था, संचार प्रणाली, आपातकालीन सेवाओं की तत्परता तथा त्वरित रिस्पॉन्स मैकेनिज्म का बारिकी से आकलन किया गया. रिहर्सल का उद्देश्य प्रत्येक स्तर पर समन्वय को परखते हुए यह सुनिश्चित करना था कि कार्यक्रम के दौरान निर्बाध, सुरक्षित एवं प्रोटोकॉल-अनुरूप संचालन हो. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने रिहर्सल के बाद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम अत्यंत संवेदनशील एवं उच्च प्राथमिकता का विषय है, जिसमें प्रशासनिक, सुरक्षा एवं लॉजिस्टिक व्यवस्था में शून्य त्रुटि (जीरो एरर) की नीति अपनायी जाये. सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें तथा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें. पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए रूट लाइन, बैरिकेडिंग, चेकिंग प्वाइंट्स, फील्ड ड्यूटी में तैनात बलों की भूमिका तथा कंटिंजेंसी प्लान पर विशेष बल दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक कर्मी अलर्ट मोड में रहते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण अनुशासन एवं सतर्कता के साथ करें. 30 दिसंबर (मंगलवार) को पूर्वाह्न 10:50 में माननीय राष्ट्रपति महोदया जशपुर स्थित हवाई अड्डे में पहुंचेंगी, फिर वहां से सड़क मार्ग से गुमला रायडीह प्रखंड स्थित शंख मोड़ मांझाटोली के समीप आयोजित मुख्य कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय जन संस्कृति समागम कार्तिक जतरा 2025 में शामिल होंगी. कार्यक्रम का संभावी समापन अपराह्न 12:20 बजे तक होगा व राष्ट्रपति महोदया पुनः सड़क मार्ग से जशपुर हवाई अड्डे से प्रस्थान करेंगी. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-समय पर मॉनिटरिंग की जा रही है. मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी व सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel